आज पर्यावरण प्रदुषण विश्व के सभी देशों के लिए विकट समस्या है। तथा इस समस्या से विश्व को उबारने के लिए सन् 1730 में राजस्थान के जोधपुर जिले के खेजङली ग्राम में श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान द्वारा प्रतिपादित बिश्नोई पंथ के 363 अनुयायियों ने हरे वृक्षों की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिये । उन शहीदो की याद व पर्यावरण की रक्षा के प्रति अपना कर्त्तव्य समझने के लिए हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी भव्य शहीद मेले का आयोजन जोधपुर स्थित खेजङली गाँव में होगा। जहाँ विश्व के सभी कौने से लाखो पर्यावरण प्रेमी भाग लेगे ।
आप भी इस वृक्ष मेले में जरूर पधारे तथा उन महान लोगो को श्रृद्धाजंली अर्पित करे व पर्यावरण के प्रति अपनी भूमिका को जाने व समझे।।
आप भी इस वृक्ष मेले में जरूर पधारे तथा उन महान लोगो को श्रृद्धाजंली अर्पित करे व पर्यावरण के प्रति अपनी भूमिका को जाने व समझे।।
एक टिप्पणी भेजें