पूर्व चीफ इंजीनियर विश्नोई का स्वागत


बाड़मेर | पीएचईडीकार्यालय में शुक्रवार को पूर्व चीफ इंजीनियर प्रोजेक्ट डीसी विश्नोई के सेवानिवृत्त होने के बाद पहली बार बाड़मेर आने पर उनका सम्मान किया गया। विश्नोई ने इस इलाके में 10 हजार करोड़ की परियोजनाओं की स्वीकृति और क्रियान्वयन के चलते जल पुरुष के रूप में पहचान बनाई। समारोह में विश्नोई के जीवन से जुड़े संस्करणों पर चर्चा हुई। पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि विश्नोई ने धोरीमन्ना में सहायक अभियंता के रूप में अपनी सेवाएं 80 के दशक में दी। उसके बाद वर्ष 2004 से 2007 तक अधिशासी अभियंता के तौर पर बाड़मेर में रहे। अधीक्षण अभियंता प्रोजेक्ट 2008 से 2009 रहे। इसके बाद बाड़मेर में ही अधीक्षण अभियंता वृत बाड़मेर में 2009 से 2011 तक रहे। अपने कार्यकाल में सरहदी इलाकों और दूरस्थ बसी ढाणियों तक पानी पहुंचाने के लिए कई कार्य किए। बाड़मेर के लिए 10 हजार करोड़ का बाड़मेर लिफ्ट प्रोजेक्ट प्रमुख है। समारोह में अधिशासी अभियंता आर.आर शर्मा, सोनाराम बेनीवाल, हजारीराम जलदाय विभाग के सत्यनारायण योगी, प्रभुलाल गौड़, हेमंत लीलड़, अमृत बोहरा, विक्रम बॉस, जमील अहमद गोरी और हरी सिंह विश्नोई ने सम्मान किया।

Post a Comment

और नया पुराने