मनुष्य कर्म से महान बनता है - स्वामी सुदेवानंद

धोरीमन्ना निकटवर्ती जम्भेश्वर मंदिर चिमङावास में संत अमरदास महाराज के पावन सानिध्य में जम्भेश्वर सेवा समिति की ओर से सातदिवसीय विराट जाम्भाणी हरिकथा एवं ज्ञान यज्ञ में रविवार को तीसरे दिन स्वामी सुदेवानंद ज्योतिषाचार्य ने कहा की मनुष्य वर्ण से नही कर्म से महान बनता है वह चाहे किसी कुल में जन्म ले परन्तु कर्म करके वह महान बन सकता है निस्वार्थ भाव से जो कर्म करेगा उसकी महानता हर समय याद रखी जाएगी कथा प्रसंग के दौरान कृष्ण भगवान की जन्म लीला को सुनाकर सब को आंनन्द से भाव विहोर करते हुए कहा की कृष्ण चरित्र को जीवन में उतारकर अपना जीवन सफल बनावे जम्भेश्वर सेवा समिति के प्रवक्ता श्री जोधाराम सियाक ने बताया की ज्ञान यज्ञ मे आसपास से बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओ का ताँता लगा हुआ है। मन्दिर की प्रतिष्ठा मे अलग अलग बोलिया तीसरे दिन भी जारी रही और उत्साह देखा गया सातदिवसीय ज्ञान यज्ञ के तहत प्रतिदिन 4 घंटे चलने वाली कथा प्रवचन के दौरान भगवान जाम्भोजी के उपदेशो की व्याख्या कर धर्म सुधार, नशा मुक्ति अभियान , संस्कार , नैतिक आचरण पर विस्तार से चर्चा की जाएगी  30 अप्रेल रात्रि को स्वामी सच्चिदानंद व संत राजूराम महाराज के सानिध्य में भजन संध्या का आयोजन होगा एवं  1 मई को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर शुभवेला में स्वामी भागीरथदासजी आचार्य जाजीवाल धोरा के परम सानिध्य में संतो के कर कमलो द्वारा भगवान जम्भेश्वर के मंदिर के शिखर कलश व ध्वज स्थापना की जाएगी  इस दौरान जीव दया एवं नशा मुक्ति केन्द्र का शुभारम्भ किया जायेगा

Post a Comment

और नया पुराने