श्रीगुरू जम्भेश्वर शिक्षा विकास समिति के तत्वावधान मे जम्भाणी सहित्य प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन

बिलाङा लक्ष्मण सिंह विश्नोई
निकटवर्ती गांव तिलवासनी मे श्रीगुरू जम्भेश्वर शिक्षा विकास समिति के तत्वावधान मे जम्भाणी सहित्य प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन हुआ|  इसमे विश्नोई समाज के करीब  170 बच्चो ने इस परीक्षा मे भाग लिया,परीक्षा समन्वयक व जम्भाणी सहित्य के राष्ट्रीय संरक्षक स्वामी राजेंद्रानन्द ने बताया कि हमारा उद्देश्य विश्नोई समाज के हर घर तक भगवान श्री जम्भेश्वर के बताए  29 व समाज को गोरान्वित करने वाली सभी घटनाओ को प्रत्येक विश्नोई के बच्चो तक पहुचाने का प्रयास करते है जिससे समाज मे फैल रही नशा प्रवृत्ति व अन्य कुरूतिया को शुरू से ही रोका जा सके ,वह समाज का चहुंमुखी विकास हो सके
इस मोके पर महंत नृसिंह दास,स्वामी सुखदेव मुनी जी,संत सत्यप्रकाश जी, एव सैकडो ग्रामीण मोजुद थे|

Post a Comment

और नया पुराने