जाम्भा स्पैशल रेलगाड़ी

:: ~ सिरसा से नोखा ~ ::
जाम्भा स्पैशल ट्रैन : दिनांक 22 सितम्बर 2014 (सोमवार)
को सिरसा से शाम 4 बजकर 5 मिनट पर यह ट्रेन
चलेगी और डिंग, भट्टू होते हुए शाम 5 बजे
आदमपुर पहुंचेगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद
ट्रेन पौने 6 बजे हिसार पहुंचेगी। हिसार से 5
बजकर 55 मिनट पर रवाना होकर 6 बजकर 17 मिनट पर
चिड़ौद, साढ़े 6 बजे सिवानी पौने 7 बजे झुंपा होते
हुए रात सवा एक बजे नोखा पहुंचेगी।
अमावस्या उतरने और मेला समापन्न होने के बाद यह ट्रैन
दिनांक 24 सितम्बर 2014 (बुधवार) सांय 4 बजे नोखा से
चलकर बीकानेर-चुरू-राजगढ़-हिसार और
आदमपुर होते हुए सिरसा पहुंचेगी।
निवेदन :- जाम्भा स्पैशल ट्रैन में सफर करने
वाली सभी श्रद्धालुओं से
विनती हैं कि सभी श्रद्धालु टिकट
लेकर ही यात्रा करें,ट्रैन में सभ्य
भाषा का प्रयोग करे, अनावश्यक चैन खिंच कर ट्रैन ना रूकवाएं
और सेवक दल का सहयोग करें।
News WWW.fb.com/ebidhnoism

Post a Comment

और नया पुराने