आदित्य बिश्नोई ने राज्य स्तरीय शालय कुश्ती प्रतियोगिता उज्जेन मध्यप्रदेश में स्वर्ण पदक जीता

मध्यप्रदेश | 15 वर्षीय आदित्य ने 17 वर्षीय जूनियर वर्ग की कुश्ती में इंदौर संभाग
का प्रतिनिधित्व करते हुए 74 किलोग्राम फ्री – स्टाईल कुश्ती में स्वर्ण जीता ।
इससे पूर्व उन्होंने इंदौर संभाग में कुश्तिया जित कर राज्य स्तरीय कुश्ती के लिए
क्वालीफाई किया था। दिनांक 02 सितम्बर 2014 को हुए अपने सभी मुकाबलों में उन्होंने जित दर्ज करते हुए स्वर्ण पर कब्जा जमाया व दिसंबर माह में
होने वाले राष्ट्रीय शालय कुश्ती प्रतियोगिता हेतु । 15 वर्षीय आदित्य ने
17 वर्षीय जूनियर वर्ग
की कुश्ती में इंदौर संभाग
का प्रतिनिधित्व करते हुए 74 किलोग्राम फ्री –
स्टाईल कुश्ती में स्वर्ण जीता ।
इससे पूर्व उन्होंने इंदौर संभाग में कुश्तिया जित कर राज्य
स्तरीय कुश्ती के लिए
क्वालीफाई किया था। दिनांक 02 सितम्बर 2014
को हुए अपने सभी मुकाबलों में उन्होंने जित
दर्ज करते हुए स्वर्ण पर कब्जा जमाया व दिसंबर माह में
होने वाले राष्ट्रीय शालय
कुश्ती प्रतियोगिता हेतु मध्यप्रदेश राज्य से
क्वालिफाय कर लिया है।
'बिश्नोईज्म पेज संचालक मंडल' इस उपलब्धि पर हार्दिक
शुभकामनाएं प्रेषित करता हैं तथा भविष्य में
भी निरंतर उच्च उपलब्धियां हांसिल करने
की कामना करता हैं।
आप की इस असाधारण उपलब्धि से समाज
को आप पर गर्व हैं।
Photo Clicked By : Kripa Shankar Bishnoi राज्य से
क्वालिफाय कर लिया है।
इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं तथा भविष्य में
भी निरंतर उच्च उपलब्धियां हांसिल करने
की कामना करते हैं।
आप की इस असाधारण उपलब्धि से समाज
को आप पर गर्व हैं।
News- Bishnoism

Post a Comment

और नया पुराने