मुकाम मेले में धोक लगाने पहुंचे श्रद्धालु

मुकाममें बुधवार को आसोज का मेला परवान पर रहा।

श्रद्धालुओं ने जांभोजी के धोक लगाकर हवन में घी- खोपरों की आहुतियां दी।

पूरा परिसर विष्णु-विष्णु तू भण रे प्राणी के स्वर से गुंजता रहा।

इस अवसर पर शबदवाणी का वाचन कर मंत्रोच्चारण के साथ पाहल बनाया गया।

श्रद्धालुओं ने पाहल ग्रहण कर अज्ञानवश हुए पाप का प्रायश्चित किया।
उन्होंने धर्म के नियमों का दृढ़ता से पालन करने का संकल्प लिया।

मेला परिसर में चेनार की मिट्टी के
बर्तन, कृषि उपकरण, प्लास्टिक धातु के बर्तन, मणिहारी, मिठाई, लाल मिर्च
आदि सामग्री के बाजार लगे हुए हैं।

श्रद्धालुओं ने धार्मिक सीडी, कैसेट, गीताप्रेस की पुस्तकें, जम्भाणी कलेंडेर अन्य आवश्यक सामग्री क्रय की।
अखिल भारतीय जम्भेश्वर सेवकदल महासभा के कार्यकर्ता व्यवस्थाओं में लगे रहे।
मेला स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान भी उपस्थित थे।

यहां से दो किमी दूर समराथल धोरे पर
भी दिनभर चहल पहल रही।

श्रद्धालुओं ने तालाब से मिट्टी निकाली गाेशाला में दान पुण्य किया।

लालासर साथरी, पीपासर आदि स्थानों पर मेला लगा तथा आसपास के गांवों में
अमावस्या पर लोगों ने दान पुण्य किया।

पांचूसंवाददाता के अनुसार बकरालाधोरा पर स्थित श्रीगुरु जम्भेश्वर मंदिर में
भी आसोज माह की अमावश्या पर मेला भरा।

Post a Comment

और नया पुराने