जोधपुर खेजङली मेँ 363 शहिदोँ की स्मृति मेँ भरे जाने वाले मेले
की पूर्व संध्या पर आज शाम 6.30 बजे गुरू जम्भेश्वर वन्यजीव सेवा एवं पर्यावरण विकास संस्थान के तत्वावधान मेँ जोधपुर मेँ नई सङक चौराहा राजीव गाँधी प्रतिमा के पास 363 दीप प्रज्ज्वलित कर
खेजङली के शहिदोँ को याद किया जायेगा।
संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज खेङी के अनुसार दीपांजली कार्यक्रम मेँ पर्यावरण से जुङी संस्थाओँ के अनेक लोग शामिल होँगे।
जोधपुर महानगर मेँ रहने वाले बिश्नोई बंधुओँ और पर्यावरण प्रेमियोँ से आव्हान
करते है कि इस कार्यक्रम मेँ पधारकर कार्यक्रम को सफल बनावे।
एक टिप्पणी भेजें