घटते वन क्षेत्र से बढ़ रहा वैश्विक तापमान :

सिरसा : बिश्नोई सभा सिरसा के 40वें स्थापना दिवस पर भारत
विकास परिषद के राष्ट्रीय संयोजक रमेश गोयल ने
कहा कि पौधे लगाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि एक
व्यक्ति पूरे जीवन में जितना प्रदूषण फैलाता है
उसे शुद्ध करने में 300
वृक्षों की शक्ति लगती है।
इसी प्रकार एक व्यक्ति एक दिन में
जितनी आक्सीजन लेता है उससे 3
आक्सीजन सिलेंडर भरे जा सकते हैं
जिसकी अनुमानित लागत 2100 रुपये
बनती है।
प्रति वर्ष जंगल कटते जा रहे हैं और
इसी कारण प्रदूषण बढ़ रहा है जो वैश्विक
तापमान बढ़ाने व जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण है
उन्होंने कहा कि लगभग 100 वर्ष पूर्व दुनिया में 50
प्रतिशत जंगल था जो अब 10 प्रतिशत से
भी कम है। घटते जंगल के कारण वैश्विक
तापमान बढ़ रहा है, जिससे जलवायू परिवर्तन हो रहा है।
इसी कारण बरसात कम हो रही है
और नदियों में पानी घट रहा है। परिणामस्वरूप
अधिक भूजल दोहन हो रहा है। इस अवसर पर
डेरा भूमणशाह के गद्दीनशीन संत
बाबा ब्रह्मदास मुख्य अतिथि थे और बिश्नोई समाज के
महाराज राजेंद्र ने अध्यक्षता की। इससे पूर्व
श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन के प्रवचन
हाल में श्री भागवत कथा सेवा समिति अबोहर
(पंजाब) के तत्वावधान में आयोजित भागवत कथा मंच से देश
के विभिन्न भागों से आए श्रद्धालुओं को पर्यावरण, जल व
ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया था।
News By : RK Bishnoi

Post a Comment

और नया पुराने