जांभाणी प्रतिभा सम्मान युवा सम्मेलन कल

बाड़मेर. अखिलभारतीय जीव
रक्षा विश्नोई सभा के
जिला शाखा की कार्यकारिणी का विस्ता
आचार्य डॉ.गोवर्धनराम शिक्षा शास्त्री के पावन
सान्निध्य में गुरु जंभेश्वर मंदिर प्रांगण
धोरीमन्ना में 14 सितंबर को संपन्न होगा।
कार्यक्रम आयोजक एवं जीव
रक्षा जिला प्रभारी अरमान कड़वासरा ने
बताया कि 13 सितंबर की शाम भजन
संध्या का आयोजन होगा। इसके अलावा संगीत,
भाषण एवं मौखिक
प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। विश्नोई
युवा सम्मेलन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक
फलौदी मास्टर पब्बाराम विश्नोई,
गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई, कार्यक्रम
की अध्यक्षता आईएएस सुनिल विश्नोई करेंगे।
समारोह का प्रबंध धोरीमन्ना सरपंच सुखराम
विश्नोई करेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने