धोरीमन्ना. अखिलभारतीय जीव
रक्षा विश्नोई सभा के तत्वावधान मे आयोजित साहित्य एवं सामान्य
ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन कक्षा 6 से 8
वीं तक वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9वीं से
12वीं तक तथा महाविद्यालय वर्ग में
धोरीमन्ना एवं
गुड़ामालानी तहसील मुख्यालय पर संपन्न
हुई। अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई
सभा जिला प्रभारी एवं परीक्षा आयोजक
अरमान कड़वासरा ने बताया कि परीक्षा में
गुड़ामालानी परीक्षा केन्द्र 472
विद्यार्थी तथा धोरीमन्ना परीक्षा
पर 1132 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा का पुरस्कार
वितरण एवं परिणाम तथा विश्नोई युवा सम्मेलन का आयोजन गुरु
जंभेश्वर मन्दिर के प्रांगण में 14 सितंबर को आयोजित होगा जिसमें
जिले के कर्णधार, समाज के प्रशासनिक
अधिकारी राजनीतिज्ञ तथा सेवक दल के
सदस्य भाग लेंगे।
एक टिप्पणी भेजें