363 शहीदों को श्रद्धांजलि

खेजङली मेँ 363 शहिदोँ की स्मृति मेँ भरे जाने वाले मेले की पूर्व संध्या पर शाम 6.30 बजे गुरू जम्भेश्वर वन्यजीव सेवा एवं पर्यावरण विकास संस्थान के तत्वावधान मेँ जोधपुर मेँ नई सङक
चौराहा राजीव गाँधी प्रतिमा के पास
363 दीप प्रज्ज्वलित कर
खेजङली के शहिदोँ को याद किया गया। संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज खेङी,
महामंत्री किशन खिचङ के नेतृत्व में
दीपांजली कार्यक्रम मेँ पर्यावरण से
जुङी संस्थाओँ के अनेक लोग शामिल हुये।

Post a Comment

और नया पुराने