अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का खुलाअधिवेशन

जाम्भोजीमहाराज द्वारा बनाए गए 29
नियमों की पालना करने से
व्यक्ति का जीवन सुधर सकता है। पर्यावरण
जीव रक्षा के लिए पूरे विश्व में
यही समाज है जो अपनी जान
की बाजी लगा देता है। यह विचार बुधवार
को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के खुले
अधिवेशन में लूणकरणसर विधायक मानिक चंद सुराना ने
व्यक्त किए। सुराना ने गुरु महाराज द्वारा बताए गए
नियमों का पालन करने का आह्वान भी किया।
इस अवसर पर सांचोर विधायक सुखराम बिश्नोई,
एडीशनल एसपी देवेन्द्र बिश्नोई,
सहीराम बिश्नोई, नोखा पंचायत समिति प्रधान
शारदा बिश्नोई, राजाराम धारणिया, महासभा के कोषाध्यक्ष
रामस्वरूप धारणिया, उपाध्यक्ष गंगाराम बिश्नोई, भंवरलाल
भाम्भू, जगदीश खीचड़ ने
भी विचार रखे। महासभा द्वारा लूणकरणसर
विधायक का साफा पहनाकर शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।
महासभा के महासचिव रामसिंह बिश्नोई ने प्रतिवेदन प्रस्तुत
किया।

Post a Comment

और नया पुराने