बिश्नोई मंदिर में मनाया श्री गुरु जंभेश्वर और कृष्ण भगवान का जन्मदिन

हनुमानगढ़ : श्री जंभेश्वर
प्राणी हितकारी समिति के तत्वावधान में
श्री गुरुजंभेश्वर भगवान और श्रीकृष्ण भगवान
का जन्मोत्सव सोमवार को धूमधाम से
मनाया गया। समिति के अध्यक्ष मोहनलाल
पूनियां ने संत जांभोजी के जीवन पर प्रकाश
डालते हुए कहा कि 561 साल पहले देश के
लोगों को पर्यावरण संरक्षण वन्य जीव
प्राणियों हरे-भरे वृक्षों की रक्षा करने
तथा सामाजिक कुरीतियों को त्यागने के लिए
1451 में भादों बदी अष्टमी जन्माष्टमी के दिन
जोधपुर रियासत के ग्राम पीपासर में एक राजपूत
परिवार में अवतार लिया। उन्होंने बताया कि गुरु
महाराज ने सात साल तक बाल लीला की और
27 साल तक गायों को चराया। और 1536
को देह त्याग कर अंर्तध्यान हो गए। तब से लेकर
आज तक बिश्नोई समाज के लोग गुरु जंभेश्वर
भगवान को जन्मदिन मनाते रहे हैं। इस दौरान
बिश्नोई समाज के लोगों ने धरती को हरा-
भरा रखने के लिए पौधारोपण करने का संकल्प
लिया। वक्ताओं ने युवा पीढ़ी को गुरु जंभेश्वर
भगवान द्वारा बताए गए 29
नियमों की पालना करने की सीख दी। वक्ताओं
ने कहा कि 29 नियमों का पालन करने
वाला ही बिश्नोई है। इस दौरान टाउन स्थित
बिश्नोई मंदिर में सुबह मीठे चावलों का लंगर
लगाया गया। बिश्नोई समाज के लोगों ने
दिनभर राहगीरों को रोक-रोक
चावलों का प्रसाद बांटा। समिति के अध्यक्ष
मोहनलाल पूनियां ने बताया कि शाम
को भी मंदिर परिसर में हलवा, खीर
पूरी का भंडारा लगाया गया। इसके बाद
रात्रि सवा नौ बजे श्री गुरुजंभेश्वर भगवान
का जागरण लगाया गया। जागरण में जोधपुर
की हरी राम एंड पार्टी ने गुणगान किया।
व्यवस्थापक भंवरलाल बिश्नोई ने
बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे बिश्नोई मंदिर
परिसर में हवन होगा। इस दौरान 120 शब्दों के
मंत्रोच्चारण से पाहल बनाया जाएगा।
4500ने दी परीक्षा :-
कोषाध्यक्ष कृष्णलाल सचिव हनुमान सिंह भांभू
ने बताया कि सोमवार को जिलेभर में
जंभवाणी साहित्य अकादमी की परीक्षा हुई।
इससे जिले में 45 सौ अभ्यार्थियों ने
परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में
उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित
किया गया।
---------------------------------------------
--------------
लिखमीसर : बिश्नोई समाज के संस्थापक
श्री गुरु जंभेश्वर भगवान का जन्मोत्सव क्षेत्र के
गांवों में धूमधाम से मनाया गया। लिखमीसर
स्थित बिश्नोई मंदिर में कार्यकर्ताओं ने साफ-
सफाई कर मंदिर प्रांगण की धुलाई की।
पुजारी हीरालाल बावरा ने
बताया कि रविवार रात्रि को जागरण
का आयोजन किया गया। इसमें जगदीश
बावरा एंड पार्टी भोजासर ने गुरु महाराज
की महिमा का बखान करते हुए समाज के
लोगों को नशा पाखंड से दूर रहने की बात कही।
इसके अलावा जांभोजी द्वारा बताए गए समाज
के 29 नियमों का पालन करने पर बल दिया।
मंगलवार सुबह मंदिर में हवन पाहल करवाया गया।
इसमें समाज की महिलाओं पुरुषों ने
आहुति डाली। गांव लखासर, हरदयालपुरा,
बिलोचांवाला, लोंगवाला, चक
थिराजवाला दो एसजीआर में भी जंभेश्वर
जन्मोत्सव मनाया गया।

Post a Comment

और नया पुराने