मेरी परिवर्तन रैली : कुलदीप बिश्नोई



बल्लभगढ़ : मेरी परिवर्तन रैली, डबवाली : रेनुका बिश्नोई का महिला सम्मेलन, भिवानी : भव्य बिश्नोई का युवा सम्मेलन राज्य के प्रत्येक क्षेत्र तथा प्रत्येक वर्ग से मिल रहा आपका अपार, प्यार, स्नेह व समर्थन का ताउम्र ऋणी रहूॅंगा। विधानसभा चुनाव हमारे और आपके लिए परीक्षा की घड़ी है। दलितों, पिछड़ों, कमजोर वर्ग के उत्थान, खुशहाल व सुरक्षित हरियाणा के जननायक स्व. चौ. भजनलाल के सपने को पूरा करने के लिए हम दृढ़ संकल्प हैं। हरियाणा की जनता के साथ और प्यार की बदौलत ही आज तक मैं तमाम चुनौतियों को पार करता आया हूँ। आप मेरे साथ हैं तो मुझे किसी के सामने झुकने की जरूरत नहीं। मैं उन नेताओं में से नहीं जो खुद के स्वार्थ के लिए जनता के विश्वास को नीलाम कर दें। जनहित सरकार का गठन मैं ईमानदारी, सिद्धांतों और उसूलों के साथ ही करूंगा। मुझे बस आपका ये साथ ऐसे ही चाहिए।

Post a Comment

और नया पुराने