न्यूज नई दिल्ली।
राष्ट्रीय खेल दिवस’ के अवसर पर राष्ट्रपति भवन
में आयोजित समारोह में महामहिम
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने खेल की दुनिया में
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एक बिश्नोई
प्रशिक्षक भी राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित
किए गए। जिनका नाम है-महावीर प्रसाद
बैनीवाल। कुश्ति कोच महावीर प्रसाद ये
पुरुस्कार पाने वाले पहले बिश्नोई हैं
जो कि हमारे समाज के लिए गर्व की बात हैं। इस
पुरूस्कार के तहत श्री बैनीवाल को कांस्य पदक,
प्रशस्ति पत्र तथा पांच लाख रूपये की राशि भेंट
स्वरूप दी गई।
बिश्नोई समाचार ग्रुप कि ओर से हार्दिक
शुभकामनाए
एक टिप्पणी भेजें