महावीर प्रसाद बिश्नोई को आज मिलेगा 'द्रोणाचार्य अवाॉर्ड

आज 'राष्ट्रीय खेल दिवस' के अवसर पर
राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले समारोह
में महामहिम राष्ट्रपति जी खेल की दुनिया में
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों व
प्रशिक्षकों का सम्मान करेंगे।
खिलाड़ीयो को अर्जून अवॉर्ड और
प्रशिक्षको को गुरू द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिए
जाएगें।
इस भव्य समागम में एक बिश्नोई प्रशिक्षक
भी राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किए
जाएगें,जिनका नाम है-महावीर प्रसाद
बैनीवाल।
कुश्ति कोच महावीर प्रसाद ये पुरुस्कार पाने
वाले पहले बिश्नोई होगें जो कि हमारे समाज के
लिए गर्व की बात हैं।
इस पुरूस्कार के तहत श्री बैनीवाल को कांस्य
प्रतिभा व प्रशस्ति पत्र तथा पांच लाख रूपये
की राशि भेंट स्वरूप दी जाएगी।
यह कार्यक्रम आज शाम 6 बजे दूरदर्शन के
राष्ट्रीय चैनल DD1 पर Live दिखाया जाएगा।
आप सब ये कार्यक्रम जरूर देखे और इस गौरवपूर्ण
अनुभूति के ग्वाह बने।

Post a Comment

और नया पुराने