श्री गुरू जम्भेश्वर धर्मशाला जयपुर में
जम्भाष्टमी के अवसर पर हुए संध्या जागरण व
हवन मैं जयपुर निवासित बिश्नोई
श्रौतागणों ने लिया बढचढ कर हिस्सा //
कल शाम जम्भाष्टमी के अवसर पर श्री गुरु
जम्भेश्वर धर्मशाला जयपुर में
जाम्भाणी सतसंग का आयोजन
रखा गया जिसमें जयपुर निवासित बिश्नोई
भारी संख्या में पहुंचे.
औमप्रकाश गायणा एंड पार्टी (नागौर) ने
जंभरस से श्रौतागणो को किया मंत्रमुक्त /
जागरण मेें हेतरामजी(खेजडली नरसरी),
रामकरणजी कडवासरा, सुखराम जी (आई
एन), रामनिवासजी डूडी, रवीन्द्र गिला,
जय खीचड, किशोर गायणा सहित समस्त
बिश्नोई लोगों ने लिया भाग.!
: सुबह हवन के पश्चात भंडारा रखा गया. इस
सफल आयोजन हेतु धर्मशाला के प्रभारी व
समस्त सदस्यों का हार्दिक सुभकामनाएं.
एक टिप्पणी भेजें