समाज के गौरव - महावीर प्रसाद बैनीवाल

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
(सीआइएसएफ) में कुश्ती के कोच महावीर
प्रसाद बिश्नोई को गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड
प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है। वह
वर्तमान में बल में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं।
महावीर प्रसाद केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के
पहले कोच होंगे, जिन्हें यह प्रतिष्ठित अवार्ड
दिया जाएगा। उनकी इस उपलब्धि पर
सीजीओ कांप्लेक्स स्थित मुख्यालय में
सीआइएसएफ के महानिदेशक अरविंद रंजन ने
उन्हें शॉल भेंट कर बधाई दी। उन्होंने
कहा कि महावीर ने यह उपलब्धि हासिल कर
देश व सुरक्षा बल का नाम रोशन किया।
सुरक्षा बल के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने
बताया कि महावीर प्रसाद अर्जुन अवार्ड
पाए धमेंद्र दलाल, कृपा शंकर,
गीतिका झाखड़ सहित आधा दर्जन से
ज्यादा नामी खिलाड़ियों को निजी कोचिंग
दे चुके हैं। वह वर्ष 2003 से 2013 तक भारतीय
टीम के कोच भी रहे हैं। उनके प्रशिक्षण में
सीआइएसएफ के खिलाड़ी विभिन्न
प्रतियोगिताओं में 16 स्वर्ण व 9 कांस्य पदक
हासिल कर चुके हैं।
महावीर प्रसाद वर्ष 1989 में सीआइएसएफ में
हेड कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे।
उनकी प्रतिभा को देखते हुए वर्ष 2011 में उन्हें
इंस्पेक्टर बनाया गया। विश्व कप
विजेता हॉकी टीम के कप्तान अजितपाल
सिंह की अगुआई वाली द्रोणाचार्य अवार्ड
चयन समिति ने यह फैसला लिया।
महावीर प्रसाद को यह सम्मान
मौजूदा प्रदर्शन (2010-2013) के आधार पर देने
का फैसला लिया गया है।
कुश्ती कोच महावीर ग्रीको-रोमन वर्ग में
प्रशिक्षण देते हैं और उनके कई शिष्य एशियन
खेलों के कांस्य पदक विजेता हैं।
दोहा एशियन गेम्स 2006 में रजत पदक जीतने
वालीं उनकी शिष्या गीतिका जाखड़ ने
हाल ही समाप्त हुए ग्लास्गो कॉमनवेल्थ
गेम्स में भी रजत पर कब्जा जमाया।
द्रोणाचार्य अवॉर्ड के तहत एक स्मृति चिह्न
के अलावा पांच लाख रुपये का चेक
भी प्रदान किया जाता है। 1985 में यह
अवॉर्ड देने की परंपरा शुरू हुई और अभी तक 85
प्रशिक्षकों को इस सम्मान से
नवाजा जा चुका है।
News www.fb.com/ebishnoism

Post a Comment

और नया पुराने