धोरीमन्ना : रात्रि जागरणव् जम्भेश्वर मेला का आयोजन


रात्रि जागरण व् जम्भेश्वर मेला का आयोजन
 धोरीमन्ना:
                श्री गुरु जम्भेश्वर गुरुद्वारा धोरीमन्ना प्रागण में जन्माष्टमी के अवसर पर रात्रि जागरण एवं मेले का आयोजन होगा।
                श्रीराम ढाका ने बताया की १७ अगस्त को रात्रि भजन संध्या जिसमे विश्नोई समाज के भजन सम्राट रामकरण पूनिया बीकानेर वाले भजन एवं साखी की प्रस्तुति देंगे एवं १८ अगस्त को सुबह विश्नोई समाज के संत शिरोमणि हरीदासजी महाराज के सानिध्य में पाहल एवं हवन का आयोजन होगा एवं दिन में  मेले का आयोजन होगा जिसमे मालानी, साँचोरी व् जालोरी क्षेत्र के  बिश्नोई समाज गणमान्य लोग एवं समाज  के नर नारी शिरकत करेंगे दिन में १२ बजे आम सभा का आयोजन होगा जिसमे समाज के मुद्दो पर गहन चर्चा होगी। 

 

Post a Comment

और नया पुराने