शौर्य चक्र से सम्मानित गंगाराम विश्नोई
को सैकड़ों लोगो ने दी श्रद्धांजलि
ओसियां : वन्यजीव हिरण की रक्षार्थ अपने
प्राणों को न्यौछावर करने वाले एवं मरणोपरांत
शौर्य चक्र से सम्मानित अमर शहीद गंगाराम
विश्नोई की स्मृति में चेराई गांव में स्थित शहीद
स्मारक पर मंगलवार को मेला भरा। मेले में
ओसियां सहित आस पास के कई गांवों के पुरुषों,
महिलाओं युवाओं ने शहीद गंगाराम
को श्रद्धांजलि देकर नमन किया। इस दौरान
आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए
सांचौर विधायक सुखराम विश्नोई ने कहा मूक
प्राणी वन्य जीव हिरणों की रक्षा करते हुए
वीर गति को प्राप्त होने वाले गंगाराम ने
अपना, परिवार समाज का नाम रोशन किया है।
ऐसे वीर सपूत पर समाज को गर्व है। उन्होंने गुरु
जंभेश्वर भगवान के बताए 29 नियमों पर चलने
का आह्वान किया। ओसियां विधायक भैराराम
सियोल ने कहा आज के युग शिक्षा संस्कार
जरुरी है। शिक्षित समाज ही आगे बढ़ता है।
ओसियां प्रधान नारायणराम डाबड़ी ने युवाओं
में बढ़ रही नशा प्रवृति पर कटाक्ष करते हुए
कहा नशा खुद के शरीर का तो नाश करता ही है,
समाज को भी खोखला करता है। भाजपा देहात
जिला उपाध्यक्ष जगाराम विश्नोई ने समाज में
फैली रही बुराइयों को मिटाने का आह्वान
किया। जिला परिषद सदस्य भागीरथ बेनीवाल
ने समाज के युवाओं से समाज के विकास में आगे
आने का आह्वान किया। धर्मसभा में अखिल
भारतीय जीव रक्षा विश्नोई महासभा के
महासचिव मांगीलाल बुडिय़ा,
प्रवक्ता श्रीराम सऊ, श्री गुरु जंभेश्वर ट्रस्ट
ओसियां के अध्यक्ष कानाराम लेगा,
जिलाध्यक्ष सहीराम सियाग, उप प्रधान रहे
माणकराम माचरा, पंच देवाराम जाणी, शिक्षक
नेता अर्जुनराम जाणी, विश्नोई छात्र संघ के
प्रवक्ता रामनिवास हाणिया, बालकृष्ण
जाणी, एकलखोरी सरपंच खेताराम विश्नोई,
चेराई सरपंच आमसिंह, सुखराम बोला,
रामनिवास बुधनगर सहित ने अपने विचार प्रकट
किये। अंत में भाजपा युवा मोर्चा जोधपुर देहात
के जिलाध्यक्ष सहीराम विश्नोई ने
सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान शहीद
परिवार का सम्मान किया गया। वही आचार्य
रघुवरदास महाराज के सान्निध्य में यज्ञ
की पूर्णाहुति हुई।
ओसियां आंचलिक. शहीदगंगाराम विश्नोई
स्मृति मेला सपन्न स्मृति मेले में शहीद
को पुष्पांजली देने के लिये विधायक
आेसिया भेराराम सियोलव साचौर विधायक
सुखराम विश्नोई ने। (इनसेट) शहिद की मुर्ति पर
माल्यार्पण कर नमन करते अतिथि।
एक टिप्पणी भेजें