बड़ोपल में भगवत कथा का शुभारम्भ

गांव बड़ोपल में श्री मद भागवद
कथा ज्ञान सप्ताह का शुभारम्भ हुआ।
गांव में स्थित हनंमान मंदिर से भादु
पैटोल पम्प तक क्लश यात्रा निकालकर
भगवत गीता को सम्मान सहित ले
जाया गया। क्लश यात्रा में गांव से 111
महिलाएं शामिल हुई। श्री गुरू जम्भेश्वर
बणी धाम मौलीसर बड़ा चुरू राजस्थान से
स्वामी कृपाचार्य बणीधाम ने व्यासपीठ
पर बैठकर ज्ञान वर्ष करते हुए उपस्थित
श्रोताओं को भगवतरस पान के महत्व के
बारे में बतलाया।पुरे सप्ताह तक ध्यान से
मदभवत कथा सुनने से मोक्ष
की प्राप्ति होती है। सुखदेव महाराज ने
भी राजा परिक्षित को भगवत
कथा का रसपान करवाया जिससे
राजा परिक्षित मोक्ष को प्राप्त हुए।
स्वामी जी ने अधिक से अधिक
लेागों को भगवत कथा का रसपान करने
का अनुरोध किया। इस अवसर पर आलौक भादु,
कमला भादु,सरपंच राममूर्ति पुनिया के
अलावा गांव के
सैंकड़ो धर्मप्रेमी मौजूद थ

Post a Comment

और नया पुराने