सोनड़ी में जंभेश्वर मेला 25 को

धोरीमन्ना पंचायत
समिति मुख्यालय से तीस किलोमीटर दूर
स्थित विष्णुधाम सोनड़ी में 374वां जंभेश्वर
मेला 25 अगस्त को भरा जाएगा। जंभेश्वर
मेला, यज्ञ एवं पाहल के साथ
भरा जाएगा जिसकी तैयारियां जोरशोर से
जारी हैं। मेला कमेटी के संयोजक भारमल
खिलेरी ने बताया कि भारतीय
संस्कृति का आधार मेला संस्कृति है। मेले
का अर्थ ही मिलन होता है। हर वर्ष
की भांति इस वर्ष
भी भादवां की सोमवती अमावस्या को वि
सोनड़ी में मेला भरा जाएगा। मेले से पूर्व 24
अगस्त की शाम भजन संध्या का आयोजन
किया जाएगा। जागरण में बिश्नोई समाज के
जांभाणी साखी के प्रखंड संगीताचार्य
सीताराम लोमरोड रायसिंहनगर श्रीगंगानगर,
महंत हरीदास, स्वामी रामानन्द के पवन
सान्निध्य में आरती, साखी, भजन, कथाओं से
पूरा वातावरण भक्तिमय रहेगा। मेले के दौरान
मंदिर को आकर्षक रोशनी से
सजाया जाएगा। 25 अगस्त को सुबह 8.30 बजे
महंत हरिदास महाराज, स्वामी रामान्नद
द्वारा शब्दवाणी के 120 शब्दों से यज्ञ एवं
पाहल होगा जिसमें पर्यावरण प्रेमी श्रद्धालु
घी नारियल की आहुति देकर
खुशहाली की कामना करेंगे। साथ ही भगवान
जंभेश्वर की जय जयकार करते हुए नीज मन्दिर में
अखण्ड ज्योति के दर्शन कर जीवन को धन्य
करेंगे। पर्यावरण प्रेमी श्रद्धालु, पक्षियों के
लिए चुगा डालेंगे। दोपहर एक बजे बिश्नोई
समाज सेवा समिति सोनड़ी एवं श्री गुरु
जंभेश्वर सेवक दल का खुला अधिवेशन होगा।
मेले की तैयारी श्री गुरु जंभेश्वर सेवक दल के
संरक्षक भारमलराम खिलेरी के निर्देशन में चल
रही हैं। मेले में पानी, बिजली, निज मन्दिर के
रंगरोगन का काम जारी है।


Post a Comment

और नया पुराने