18 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव बिश्नोई
मंदिर में धूमधाम से मनाया जायेगा। इस समारोह
में पूरे भारतवर्ष के श्रद्धालु भाग लेंगें। अखिल
भारतीय बिश्नाई महासभा के संरक्षक व
हजकां सुप्रीमो चौ. कुलदीप जी बिश्नोई इस
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
इस समारोह में श्रीमती जसमां देवी जी पूर्व
विधायिका आदमपुर, चौ. चन्द्रमोहन बिश्नोई
पूर्व उपमुख्यमंत्री हरियाणा, चौ. दुड़ाराम
जी पूर्व संसदीय सचिव, चौ. जसवंत सिंह
जी बिश्नोई पूर्व सांसद जोधपुर, चै. सलील
जी बिश्नोई विधायक कानपुर, चौ. लादुराम
जी बिश्नोई विधायक गुड़ामालानी,
श्रीमती रेणुका जी बिश्नोई पूर्व
विधायिका आदमपुर आदि विशिष्ट
अतिथि होंगे। इसके अतिरिक्त स्वामी रामानंद
जी आचार्य पीठाधीश्वर मुकाम व
स्वामी कृष्णानंद जी आचार्य ऋषिकेश
आदि संत महात्मा भाग लेंगे। सभा प्रधान
श्री सुभाष जी देहरु ने बताया कि इस अवसर पर
नव निर्मित गुरू जंभेश्वर मंदिर का उद्घाटन चै.
कुलदीप जी द्वारा किया जायेगा।
17 को होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी :- इससे पहले
17 अगस्त को महान जांभाणी महाकवि संत
साहबराम जी राहड़ के 200 वें जयंती वर्ष के
उपलक्ष में बिश्नोई मंदिर, हिसार में एक दिवसीय
राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
किया जायेगा। इस संगौष्ठी का आयोजन
बिश्नोई सभा, हिसार
द्वारा हरियाणा साहित्य अकादमी,
पंचकुला के सौजन्य से किया जाएगा। श्री देहडू.
ने बताया कि इस एक दिवसीय संगोष्ठी में गुरूकुल
कांगड़ी विश्विद्यालय, हरिद्वार के पूर्व
कुलपति महामहोपाध्याय डा. वेद प्रकाश
शास्त्री मुख्य अतिथि होंगे
तथा संगोष्ठी की अध्यक्षता हरियाणा साहित्य
अकादमी के अध्यक्ष डा. श्याम सखा ˙श्याम’
करेंगे। कुरूक्षेत्र विश्विधालय के प्रोफेसर डा.
बाबूराम बीज वक्ता होंगे
तथा जांभाणी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष
स्वामी कृष्णानंद जी आचार्य मुख्य वक्ता के रूप
में अपना संदेश देंगे। इस संगोष्ठी का विषय
प्रवर्तन पंजाब विश्वविधालय चंडीगड़ के प्रोफेसर
डा. अशोक सभ्रवाल द्वारा किया गया।
संगोष्ठी के समापन सत्र की मुख्य अतिथि पूर्व
प्राचार्य डा.सरस्वती बिश्नोई, बीकानेर
होंगी तथा अध्यक्षता डा. बनवारी लाल सहू
हनुमानगढ़ करेंगें। इस सत्र के सारस्वत वक्ता गुरू
जंभेश्वर धार्मिक संस्थान के अध्यक्ष डा.
किशनाराम बिश्नोई होंगे तथा कुरूक्षेत्र
विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डा. बृ२नंद
जी विशिष्ट अतिथि होंगे। इस संगोष्ठी में डा.
रोहताश कुमार जींद, डा. महेंद्र सिंह, डा. सुरेन्द्र
बिश्नोई सहित अनेक महाविद्यालयों के
प्राध्यापक व शोधार्थी भाग लेंगे। श्री देहरु ने
आगे बताया कि संगोष्ठी के विवेच्य
कवि साहबराम जी राहड़ हिसार के
लांधड़ी गांव के निवासी थे, जिन्होंनें जंभसार
सहित अनेक रचनाऐं लिखी थी। उनका साहित्य
संपूर्ण साहित्य जगत और विशेष हिंदी साहित्य
की अमूल्य नाती है। इस संगोष्ठी के माध्यम से
साहबराम जी की साहित्यिक देन पर
नया प्रकाश पडे़गा तथा साहित्य संसार से
उनका परिचय होगा जो इस संगोष्ठी की मुख्य
उपलब्धि होगी।
17 सांय को होगा सर्व धर्म सम्मेलन
जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर गुरू जंभेश्वर मंदिर में
एक सर्व धर्म सम्मेलन का आयोजन भी होगा,
जिसमें हिसार के पुलिस महानिरीक्षक
श्री हनीफ जी कुरैशी मुख्य अतिथि होंगे और
पूर्व ए.डी.सी.श्री अशोक जी बिश्नोई
इसकी अध्यक्षता करेंगे तथा डा. वेद प्रकाश
शास्त्री पूर्व कुलपति गुरूकुल कांगडी वि.वि.
हरिद्वार सारस्वत अतिथि होंगे। इस कार्यकर्म
में श्री बाल कृष्ण भारती सनातन धर्म,
मौलाना शमीम अहमद इमाम मुस्लिम, सरदार
सुखविंद्र सिंह सिख, रेवरन दलेर मसीह ईसाई,
स्वामी कृष्णानंद जी आचार्य बिश्नोई,
साध्वी संगीत प्रभा जैन, डा. लाल सिंह
बौ तथा डा. प्रमोद योगार्थी आर्य समाज
का प्रतिनिधीत्व कर धर्म चर्चा करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें