वन महोत्सव मनाया गया, 100 पौधे लगाए

नागौर। श्री जम्भेश्वर
पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश
संस्था राजस्थान की तहसील
शाखा खींवसर द्वारा वन महोत्सव
मनाया गया। जिसमें ढ़ींगसरा भेड़ मार्ग पर
रोड़ के दोनों तरफ 100 पौधे लगाए गए।
खींवसर तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश लेगा,
प्रदेश कोषाध्यक्ष अनोपाराम डूडी,
सहीराम,महैन्द्रकुमार, दिनेश, अनिल, अशोक,
प्रेमसुख ने पौधे लगाए। पांच साल तक
संस्था इन पौधों की देखभाल करेगी।

Post a Comment

और नया पुराने