
हजार मीटर टीम परस्यूट मेँ भारतीय समयानुसार
आज शाम 4:30 बजे राजस्थान के सुरेश बिश्नोई
अपने तीन अन्य साथियोँ के साथ साइक्लिँग
ट्रैक पर उतरेँगे। भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया,
कनाडा और इंग्लैण्ड के प्रतियोगियोँ से
कङी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पङेगा मगर
जिनके साथ सवा अरब लोगोँ की दुआएँ है उनके
लिए हर राह आसान है।
हम सब भाई सुरेश व पूरी टीम को शुभकामनाएँ
प्रेषित करते है।
Bishnoism
एक टिप्पणी भेजें