राजनीति को गंदा कहने से ही सुधार नही

हरियाणा जनहित कांग्रेस के अध्यक्ष
कुलदीप बिश्नोई के पुत्र भव्य बिश्नोई ने
कहा है कि राजनीति को गंदा कहकर देश व
प्रदेश के राजनीतिक तंत्र में सुधार की उम्मीद
करना बेमानी है। ‘राजनीति गंदी इसलिए
हो गई है क्योंकि इसमें अच्छे
लोगों की संख्या काफी कम रह गई है।’
हांसी में आज युवा गर्जना सम्मेलन में भव्य ने
कहा कि युवाओं को ज्यादा से
ज्यादा राजनीति में
सक्रियता अपनानी चाहिए ताकि वे
सरकार व प्रशासन
की कार्यप्रणाली को जान सकें। हांसी में
पहुंचने पर हलके के युवाओं ने मोटर-
साइकिलों के काफिले से
उनकी अगुवानी की।
भव्य बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस व
इनेलो की सरकारों ने प्रदेश में भय, भ्रष्टाचार
और भेदभाव के अलावा के कुछ नहीं दिया।
झज्जर (निस) : भव्य बिश्रोई ने
पार्टी कार्यकताओं से विस चुनाव के लिए
पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है। गुडग़ांव से
हिसार जाते समय वह कुछ देर के लिए झज्जर में
रुके थे। वह हजकां से जुड़े श्रीकृष्ण जांगड़ा के
निवास स्थान पर मीडिया के रूबरू थे।

Post a Comment

और नया पुराने