पर्यावरण कार्यशाला में बिश्नोई समाज के योगदान बारे बतलाया

देहरादून में आयोजित एम
सी मेहता फांउडेशन (डॉ एम
सी मेहता माननीय सुप्रीम कोर्ट के
पर्यावरणविद अटार्नी है) द्वारा आयोजित
पर्यावरण कार्यशाला में बिश्नोई समाज
के योगदान पर विस्तार से बतलाया गया। इस
सम्मेलन में देश के शीर्ष संस्थानों के
चुनिंदा कानून प्रशिक्षु शामिल हुए थे
जिन्हे पर्यावरण से संबधित
उपलब्धियों एवं कानूनों के बारे मे
जानकारी दी गई। इस सम्मेलन में फतेहाबाद
परमाणु संयंत्र से
वन्यजीवों की रक्षार्थ जुटे युवा विनोद
कड़वासरा ने भी वक्ता के रूप में भाग
लेकर 363 शहीद बिश्नोईयों के
अलावा हाल ही के वर्षों में
जीवों की रक्षार्थ शहीदों के साहस बारे
बताया। इन सब के बारे में सुनकर
सभी प्रशिक्षु अचंभित थे। इसके
अलावा सरकार द्वारा हरियाणा के
फतेहाबाद में स्थापित किए जा रहे
परमाणु संयंत्र से होने वाले
वन्यजीवों के नुकसान के साथ साथ
स्थानीय
जनता को पानी की समस्या,अधिक
जनसंख्या के बीच संयंत्र की स्थापना व
अन्तराष्ट्रीय खतरों बारे
प्रक्षिक्षुओं को बतलाया गया। सरकार
द्वारा स्थापित किए जा रहे इस संयंत्र
के बारे में सुनकर प्रक्षिशु सहम गए थे
कि इतना खतरनाक संयंत्र इलाके
की लाखों लोगों की संख्या को दांव पर
लगाकर सरकार क्यों स्थापित कर रही है।
इस मौके पर चिपको आन्दोलन बारे
भी चर्चा हुई।

Post a Comment

और नया पुराने