भींयासर गांव के तीन अलग -अलग जगह पर
दो को कुत्तो द्वारा व एक को अज्ञात वाहन
के द्वारा घायल कर दिया कल की शाम की तरह
आज सुबह भी जोधपुर वन विभाग को फोन
किया तो बोले आपका भींयासर क्षेत्र
फलोदी वन विभाग में आता है |
तो फलोदी फोन किया तो फलोदी वन
विभाग वाले बोल रहे है की हमारे पास वाहन
नहीं है आप डाक्टर से इलाज करवाकर हमारे पास
लेकर आ जाओ तो वन्य जीव प्रेमियों ने
जाम्भाणी वन्य जीव पर्यावरण संरक्षण सस्थान
कार्यालय में सूचना दी तो अपने निजी वाहन से
दो को जाम्भाणी वन्य जीव पर्यावरण संरक्षण
सस्थान के अध्यक्ष पांचाराम व एक को सचिव
रामनिवास बिश्नोई लेकर आये
डा ओपी बिश्नोई व डा.हेतराम ईशरवाल
द्वारा प्राथमिक इलाज कर जाम्भाणी वन्य
जीव पर्यावरण संरक्षण सस्थान चौकी में छोड़
दिया
एक टिप्पणी भेजें