चंडीगढ़। कॉलेज और पीयू में होने वाले स्टूडेंट
इलेक्शन के लिए स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाब
यूनिवर्सिटी (सोपू) ने मंगलवार को अपने स्टेट
प्रेसिडेंट की घोषणा की। स्टूडेंट सेंटर पर
बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच
चेयरमैन रपिंदर शर्मा और पीयू प्रेसिडेंट अमनिंदर
मान ने बिश्नोई को स्टूडेंट्स से वाकिफ कराया।
बिश्नोई पिछले दस साल से सोपू से जुड़े हैं। लारेंस
डीएवी में एमए पंजाबी कर रहे हैं। ग्रेजुएशन लेवल से
ही स्टूडेंट पॉलिटिक्स से जुड़े लारेंस को इस बार
पीयू और कॉलेजिस में सोपू के इलेक्शन
की जिम्मेदारी रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें