सफीदों : हरियाणा जनहित कांग्रेस (बी एल)
की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रेनुका बिश्नोई ने
कहा कि कुलदीप सरकार में राज्य की हर
महिला सुरक्षित होगी और महिलाओं
को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए
हजकां महिलाओं के लिए स्वरोजगार
को प्रोत्साहन देगी। उन्होंने
कहा कि चौटाला और हुड्डा सरकार में
महिलाओं की दशा अत्यंत ही दयनीय है और इन
सरकारों ने महिला उत्पीडऩ में कोई कोर कसर
नहीं छोड़ी। जिस चौटाला राज में बहन,
बेटियों को बेईज्जत किया जाता था, उसे तंग
आकर लोगों ने कांग्रेस को चुना था, परंतु प्रदेश
की हुड्डा सरकार ने चौटाला सरकार
को भी माफ करते हुए महिला अत्याचार में प्रदेश
को नंबर वन बना दिया। रेनुका बिश्नोई बुधवार
को सफीदों हलके के गांव ढाटरथ में
महिला सम्मेलन को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश का महिला वर्ग आज
कुलदीप बिश्नोई की ओर आशा भरी नजरों देख
रहा है। यही कारण है कि पार्टी के
महिला सम्मेलनों में भारी संख्या में महिलाएं हमें
आशीर्वाद देने के लिए पहुंच रही है, जिसके लिए
हम उनके आभारी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश
की महिला वर्ग को मैं विश्वास दिलाती हूं
कि कुलदीप सरकार में
आपकी सुरक्षा मेरी जिम्मेवारी होगी।
रेनुका बिश्नोई ने कहा कि राज्य में कानून
व्यवस्था की स्थिति जर्जर हो चुकी है। बदमाश
जहां व्यापारियों से सरेआम फिरौती वसूल रहे हैं,
आम जन को लूट रहे हैं, वहीं महिलाओं पर
अत्याचार के मामले में हरियाणा ने अन्य
सभी प्रदेशों को पीछे छोड़ दिया है। हर वर्ग
सरकार की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट है। जब कोई
भी वर्ग अपनी मांगों को लेकर शांपिूर्ण धरना,
प्रदर्शन करता है, उस पर लाठियां,
गोलियां बरसाई जाती हैं। रेनुका बिश्नोई ने
कहा कि राज्य सरकार 10 सालों के कार्यकाल
के दौरान लोगों को बिजली,
पानी जैसी मूलभूत समस्याओं से भी निजात
नहीं दिला पाई है। सरकारी स्कूलों,
अस्पतालों की हालत दयनीय है। विकास व
सरकारी नौकरियों के मामले में तो सरकार ने
जींद जिले को पूरी तरह से भूला दिया है।
रेनुका बिश्नोई ने कहा कि जनता अब कांग्रेस के
कुशासन से प्रताडि़त है और चुनावों की बाट
जोह रही है। आगामी विधानसभा चुनावों में
हजकां पूर्ण बहुमत हासिल करेगी और कुलदीप
बिश्नोई हरियाणा के मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने
कहा कि हजकां की सरकार बनने पर महिलाओं
की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे
तथा प्रत्येक एक परिवार-एक रोजगार
योजना शुरू की जाएगी। युवाओं को रोजगार
की कमी न रहे इसके लिए राज्य में उद्योगों के
अनुकूल माहौल बनाया जाएगा, ताकि बड़े-बड़े
उद्योगपति हरियाणा में अपना उद्योग
लगा सकें। हजकां नेत्री ने कहा कि प्रदेश
की जनता स्व. चौ. भजनलाल के शासनकाल
को याद कर रही है। पिछले 17 सालों में जनता ने
बंसीलाल, ओमप्रकाश चौटाला, भूपेन्द्र
हुड्डा का राज देख लिया है और लोग अब
कुलदीप बिश्नोई को मुख्यमंत्री बनाने की ठान
चुके हैं। उन्होंने कहा कि सफीदों हलके में अगर
किसी ने विकास करवाया था तो स्व. चौ.
भजनलाल ने। आज हलके में विकास कार्य पूरी तरह
से ठप है। हजकां की सरकार बनने पर हलके में
इंजीनियरिंग कॉेलेज बनाया जाएगा। इसके
अतिरिक्त सड़कें, बिजली, पानी से लेकर हलके
की हर समस्या को हलके करके
सफीदों को विकास के पथ पर अग्रसर
किया जाएगा।
इस अवसर पर संध्या बजाज, रमेश सैनी,
गायत्री देवी, आशा बाल्मीकि, नंद किशोर
गोयल, सुनीता शर्मा, के.के. मिश्रा, सुलेख
डिडवाड़ा, बलवंत पांचाल, गौरव रोहिल्ला,
जोगिन्द्र कालवा, बिजेन्द्र शर्मा, बलबीर,
महाबीर, अनिल गौतम, नवीन गोयल, राजेन्द्र
शर्मा आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें