अलग कमेटी जरूरी: कुलदीप बिश्नोई

हजकां प्रमुख कुलदीप बिश्नोई ने कहा है
कि अलग सिख गुरुद्वारा प्रबंधक
कमेटी हरियाणा के सिखों का अधिकार है और
इस मामले पर किसी भी राजनीतिक दल
को राजनीति नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि चौ. भजनलाल ने 2005 में
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रहते अपने घोषणापत्र में
प्रदेश के सिखों से वायदा किया था कि वे
मुख्यमंत्री बनने पर हरियाणा में अलग सिख
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन करेंगे। वहीं 2009
के हजकां के चुनावी घोषणा पत्र में भी प्रदेश के
सिखों की इस मांग को पूरा करने
का वादा किया गया था।

Post a Comment

और नया पुराने