वनविभाग का मामला है।
हालांकि शनिवार को हमारे साथ वन
विभाग की टीम ने घर में दबिश दी और ट्रैक्टर
जब्त करने की कार्रवाई की है। ट्रैक्टर पर खून के
निशान मिले हैं। आगे की कार्रवाई वन विभाग
करेगा। - श्यामसिंह,थानाधिकारी,मंडली।
Btf न्यूज. मंडली
गत दिनों बलाऊ गांव में हिरण शिकार के
मामले में वन विभाग की टीम ने संदेह के आधार
पर एक घर में दबिश देकर ट्रैक्टर जब्त किया है।
मंडली थानाधिकारी श्यामसिंह ने
बताया कि शिकायत मिलने पर
बालोतरा रेंजर अरुण बोड़ा के नेतृत्व में वन
विभाग की टीम पुलिस ने बलाऊ गांव में
भागीरथदान के रहवासीय मकान में दबिश दी।
जहां से एक ट्रैक्टर मिला, जिस पर जमी रेत में
खून के निशान थे। टीम ने खून के सैंपल लिए और
ट्रैक्टर को जब्त किया। उन्हींने
बताया कि मकान मालिक भागीरथदान
की तलाश जारी है। इधर, विश्नोई टाइगर
फोर्स के पदाधिकारियों ने
आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
की। इस अवसर पर अशोक बेनीवाल, अशोक
डोली सहित पदाधिकारी मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें