गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक में विकास पर की चर्चा

सांचौर.नगर के विश्नोई धर्मशाला में विश्नोई
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक विधायक
सुखराम विश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित हुई
जिसमें समाज विकास को लेकर विस्तार से
विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान
विधायक विश्नोई ने समाज विकास के लिए
संगठित रहने नशे की प्रवृत्तियों से दूर रहने
की सीख देने के साथ साथ
ही धर्मशाला विकास में सहयोग की बात कही।
बैठक में विश्नोई धर्मशाला में भगवान
जांभोजी के मंदिर निर्माण कार्य को लेकर
विस्तार से चर्चा की गई। वहीं कमेटी के
सदस्यता अभियान चलाने को लेकर प्रस्ताव
पारित किया गया, जिसमें 1100 रुपए
का सदस्यता शुल्क निर्धारित किया गया। बैठक
में छात्रावास के लिए ट्रस्ट गठन कर
सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय
लिया गया। समाज विकास को लेकर लंबित
मुद्दों पर विचार विमर्श को लेकर आगामी बैठक
6 जुलाई को रखने का निर्णय किया गया। इस
अवसर पर हेमाराम सारण, रामलाल सारण,
गंगाराम पूनिया, भाखराराम मांजू ,
रामगोपाल धायल, सुरजनराम साहू, बाबूलाल
धायल, ईशराराम गोदारा भाखराराम सारण
सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने