जोधपुर से मौज मस्ती के लिए जैसलमेर आये
शराब के नषे में घुत रईस घरानो के पांच
युवको द्वारा बुधवार आधी रात को पोकरण
के पास सड़क पर खड़े एक सेडूयल फस्र्ट के वन्य
प्राणी नर चिन्कारा को अपनी कार से
कुचल कर उसका षिकार करने का सनसनीखेज
मामला सामने आया हैं। बाद में षिकार किये
हुवें हिरन को अपनी गाड़ी में ले जाते हुवें वन
विभाग की सजग टीम ने
गाड़ी का पीछा कर पांच युवको को हिरन
के शव के साथ में गिरफतार किया हैं। गाड़ी में
एक तेज धारदार छुरा तथा 10 मोबाईल फोन
बरामद किये।
वन विभाग के असिटेंस कन्र्जवेटिव फोरेस्ट
आॅफीसर देवेन्द्र सिंह भाटी ने
बताया कि बुधवार देर रात 12.30 बजे उन्हें
सूचना मिली कि जोधपुर नंबर
की टैक्सी इंडिगो गाड़ी में जा रहे युवको ने
सड़क पर खड़े नर चिन्कारा हिरन पर लाईटें
फैंक कर उसे कुचल मार दिया तथा उसके शव
को अपनी गाड़ी में डालकर ले जा रहे हैं, इस
सूचना के आधार पर उन्होने अपनी टीम के
साथ गाड़ी का पीछाकर पोकरण से 10
कि.मी पहले उन्हें पकड़ लिया,
गाड़ी का तलाषी के दौरान तोलिये में
लिपटा हुआ नर चिन्कारा हिरन का शव
बरामद हुआ था।
पकड़े गये युवको में ललित पुत्र भंवरलाल बलई
उम्र 35 वर्ष, जयदेव पुत्र सवाई सिंह चारण उम्र
22 वर्ष, विषाल मित्रा पुत्र
दताश्री मिश्रा उम्र 29 वर्ष, गौरव
मिश्रा पुत्र दता श्री उम्र 27 वर्ष, ये सारे
जोधपुर शहर के निवासी हैं तथा पांचवे युवक
की पहचान मनोहर लाल पुत्र सगता राम उम्र
25 वर्ष निवासी शेरगढ़ के रुप में हुई हैं।
एक टिप्पणी भेजें