Er.दिनेश बिश्नोई का आईएएस में चयन

बिकानेर न्यूज। भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2013 के अन्तिम परिणाम में बीकानेर जिले के होनहार Er. दिनेश बिश्नोई ने481 वीं रैंक प्राप्त की है। दिनेश ने ये सफलता पहले ही प्रयास में प्राप्त की है। बीकानेर जिले में कोलायत तहसील के गाँव फूलासर के रहने वाले दिनेश ने अपने गाँव नहीं बल्कि बिश्नोई समाज का नाम भी रोशन किया है। दिनेश ने अपनी ग्रेजुएशन 2012 में Govt Engineering College Bikaner से Electronics & Communication शाखा से की। शुरू से ही पढाई में अव्वल रहने वाले दिनेश अपनी कायमाबी का श्रेय अपने माता-पिता, भाइयों एवम दोस्तों सहित अन्य परिजनों को देते हुए बताया कि वे बचपन से ही प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहते थे। अपने प्रथम प्रयास एवं मात्र 22 साल की उम्र में आईएएस में अव्वल रैंक से चयन होना अपने आप में पहला उदाहरण है। दिनेश की माताजी रामप्यारी देवी वर्तमान में कोलायत तहसील की प्रधान हैं। Er. बिश्नोई कि ईस स्वर्णिम सफलता पर बिश्नोई समाज को नाज है।ऐसे होनहार को अपने परिवार के साथ साथ समाज का नाम रोशन करने के लिए ढेरों बधाईयाँ...!!

Post a Comment

और नया पुराने