इंजीनियर बनना चाहती है ममता बिश्नोई

सूरतगढ़ न्यूज। जिले की वरियता सूची मेँ तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली ममता बिश्नोई इंजीनियर बनना चाहती है। नवीन आदर्श विधा मन्दिर सैकंडरी स्कुल की छात्रा के पिता तुलसाराम की इंदिरा सर्किल पर स्पेयर पार्टस की दुकान है व माता वेदादेवी ग्रहिणी हैँ। ममता ने बताया कि वह प्रतिदिन चार सेँ पांच घंटे गुरुजनोँ के मार्ग दर्शन मेँ पढ़ाई कर रही थी। माता पिता व दादा ने भी उसे पढ़ाई मेँ पूरा सहयोग दिया ।

Post a Comment

और नया पुराने