बिश्नोई सभा सिरसा व बिश्नोई साहित्य
अकादमी बीकानेर के संयुक्त प्रयास से राष्ट्रीय
जाम्भाणी संस्कार शिविर का सफल आयोजन
पर्यावरण रैली के साथ कल सिरसा में समाप्त
हो गया । ईस शिविर का आयोजन 20 जून से
लेकर 26 जून तक किया गया। शिविर में प्रत्येक
दिन अलग अलग
जाम्भाणी साहित्यकारों द्वारा छात्रों को बिश्नोई
संस्कार धर्म व जाम्भोजी कि शिक्षा के साथ
साथ जीवन जीने कि कला पर प्रकाश
डाला गया । समापन समारोह कि मुख्य
अतिथि डा. सरस्वती बिश्नोई थी। पर्यावरण
प्रेमी खमुराम जी के साथ पर्यावरण
रैली का भी आयोजन किया गया ।शिविर में
भाग लेने वाले 105 छात्रों को सम्मानित
किया गया ।ईस सफल आयोजक के लिये
सभी कार्यकर्ता व आयोजक कर्ता धन्यवाद के
पात्र है। news fb Bishnoism
एक टिप्पणी भेजें