जोधाराम विश्नोई ने संभाला नगर परिषद आयुक्त का पदभार संभाला

बाड़मेर न्यूज। बाड़मेर शहर की बिगड़ी सूरत को सुधारना, साफ-सफाई, सौंदर्य करण व विकास कार्यों की प्राथमिकता रहेगी। मानसून को देखते हुए नालों की सफाई, सड़क मरम्मत सहित कई विकास के कार्यों के काम जल्द शुरू कर शहर की जनता को राहत दिलाई जाएगी। यह विचार शुक्रवार को नगर परिषद बाड़मेर के नवनियुक्त आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने पदभार ग्रहण के दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही। विश्नोई ने कहा कि शहर की ढांचा काफी बिगड़ा हुआ है, सबसे पहले शहर की बिगड़ी व्यवस्थाओं को सुधारने की प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए परिषद के कार्मिकों के सहयोग से व्यवस्थाओं को सुधारने का प्रयास किया जाएगा। नालों व नालियों की सफाई, रोशनी व्यवस्था, मरम्मत व विकास कार्य, सौंदर्य करण व अतिक्रमण मुक्त शहर बनाया जाएगा। नगर परिषद बाड़मेर में पूर्व आयुक्त शशिकांत शर्मा के एपीओ होने के बाद पिछले एक माह से आयुक्त का पद रिक्त था। जिस पर शुक्रवार को ईओ जोधाराम विश्नोई ने पदभार संभाला। विश्नोई इससे पूर्व वर्ष 2010-2013 तक पोकरण व वर्ष 2014-14 में बालोतरा में सेवाएं दे चुके है।

1 टिप्पणियाँ

  1. बधाई हो ईओ साहब श्री जोधा राम जी पूनिया !

    बाड़मेर मे आपका स्वागत


    आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप बाड.मेर को विकास के पथ पर आगे बढाओगे


    बालोतरा आपको विकास के कार्यो के लिये सदैव याद रखेगा


    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने