गुरु जंभेश्वर मंदिर के ध्वजारोहण में उमड़ा हुजूम

जालौर न्यूज। भीनमाल स्थानीय विश्नोई धर्मशाला स्थित श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर की पांचवीं वर्षगांठ एवं वार्षिकोत्सव शनिवार को संत माधवाचार्य की सानिध्यता में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नगर सहित उपखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के तहत सुबह यज्ञ व हवन का आयोजन किया गया, जिसमें यजमानों की ओर से आहुतियां दी गई। इस दौरान संत माधवाचार्य महाराज की मौजूदगी में पाहल का आयोजन हुआ, जिसमें समाज के पुरुष, महिलाओं व बच्चों ने पाहल ग्रहण कर विश्नोई धर्म की रक्षा के लिए २९ नियमों की पालना करने का संकल्प लिया। इसके बाद मंदिर के शिखर पर यजमानों की ओर से ध्वजा चढाने की रस्म निभाई जिससे पूरा पांडाल गुरु जंभेश्वर भगवान के जयकारों से गुंज उठा। ट्रस्ट के अध्यक्ष जेठाराम विश्नोई ने बताया कि ध्वजारोहण के बाद ट्रस्ट प्रबंधन समिति की बैठक का आयेाजन हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से छात्रावास में प्रवेश प्रक्रिया शुरु करने का निर्णय लिया गया। विश्नोई ने बताया कि छात्रावास में प्रवेश के लिए कक्षा ६ से १२ तक नियमित अध्ययन करने वाले छात्र २५ जून तक आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया, जिसके लिए कक्षा १०वीं में ८० प्रतिशत, कक्षा १२वीं में ७५ प्रतिशत और स्नातक एवं स्नातकोत्तर में ७० प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ३१ जुलाई तक आवेदन कर सकते है।

Post a Comment

और नया पुराने