
बिश्नोई समाचार धोरीमन्ना । परम पूज्य गुरुदेव स्वामी भागीरथदास जी आचार्य के परम सानिध्य मेँ ब्रहालीन स्वामी दयानन्दजी की स्म्रति मेँ स्वामी दयानन्द आश्रम धौरीमन्ना मेँ संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञानयज्ञ दिनांक 15 जून 2014 रविवार से 21 जून 2014 तक का आयोजन होगा।
कथा वाचक - मधुर व शिष्टवाणी के वक्ता युवा विद्वान स्वामी सुदेवानन्द आचार्य
( श्री जम्भेश्वर धोरा जाजीवाल)
इस शुभ अवसर पर सभी धर्म प्रेमी सज्चन समय पर पधारकर कथा श्रवण का लाभ उठावेँ तथा जीवन को धर्ममय बनावेँ।
कार्यक्रम का समय-
कथा का समय :
12 से 4 बजे प्रतिदिन
जागरण:
21 जून 2014
रात्रि 9 बजे से
हवन:
22 जून 2014
प्रात: 8 बजे से
प्रसादी:
22 जून 2014
प्रात:10 बजे से
आयोजन कर्ता
सन्तगण व समस्त ग्रामवासी, धोरीमन्ना
मो.
9414106638, 9602785691, 9414529228, 7742469430, 8385952929,
एक टिप्पणी भेजें