पंचकूला : हजकां के अंबाला, करनाल व कुरुक्षेत्र
लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी व पूर्व
उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने
कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों के
मद्देनजर पार्टी ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर
दिया है। इसके लिए 17 जून से हलका स्तरीय
रैलियों का आयोजन किया जाएगा जिनमें
पार्टी अध्यक्ष कुलदीप बिश्नोई बतौर मुख्य
अतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त
तक अंबाला, करनाल व कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के
सभी 27 हलकों में रैलियों के माध्यम से जनसंपर्क
अभियान पूरा कर लिया जाएगा। लोकसभा क्षेत्र
प्रभारी चंद्रमोहन ने बताया
17 जून को अंसध,
18 जून को साढ़ौरा,
19 जून को इश्राना,
20 जून को कैथल
तथा
21 जून को लाडवा
में हलका स्तरीय रैलियों का आयोजन होगा।
एक टिप्पणी भेजें