बाप । राणेरी गांव के गुरु जंभेश्रर मंदिर मेँ चल रही भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का श्रवण करने के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओँ की भीङ उमङ रही है।
कथा के चौथे दिन प्रवचन देते हुए कथावाचक संत गोवर्धनराम शास्त्री ने कहा कि व्यक्ति को व्यसन से हमेशा दूर रहकर परमात्मा का स्मरण करना चाहिए। उन्होँने कहा कि अगर नशा करना ही है तो परमात्मा के नाम का स्मरण करना चाहिए, इससे मानव का कल्याण हो जाता है। प्राणी मात्र की सेवा करने से ही पुण्य मिलता है। धर्म के मार्ग पर चलने की बात कहते हुए शास्त्री ने कहा कि इससे मनुष्य को लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से हो जाती है । संतोँ के सानिध्य मेँ रहने से प्रभु की प्राप्ति संभव है। मनुष्य जितना भगवान से दूर रहता है, वह उतना ही असुरक्षित रहता है।
एक टिप्पणी भेजें