सांचौर में विश्नोई समाज ने किया विधायकों का सम्मान

सांचौर न्यूज । शहर के विश्नोई समाज धर्मशाला में मंगलवार को मुकाम पीठाधीश्वर रामानंद आचार्य के सानिध्य में नव निर्वाचित विधायकों का अभिनंदन समारोह के साथ हवन एवं यज्ञ का आयोजन हुआ। अभिनंदन समारोह के दौरान समाज बंधुओं ने नव निर्वाचित विधायक सुखराम विश्नोई, गुड़ामालानी विधायक लादुराम विश्नोई व फलौदी के विधायक पब्बाराम विश्नोई का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य रामानंद ने गुरू जांभोजी के बताए 29नियमों पर चलने का आह्वान करते हुए समाज के विकास की बात कही। उन्होंने कहा समाज को नई दिशा देने के लिए समाज में शिक्षा की महत्ती भूमिका है, शिक्षित समाज ही विकास की राह पर चल सकता है। फलौदी के विधायक पब्बाराम विश्नोई ने समाज की ओर से किए अभिनंदन पर आभार प्रकट करते हुए समाज विकास में हरसंभव सहायता की बात कही। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा पुण्य व सेवा का अगर कोई कार्य है तो वह प्राणी मात्र की सेवा है। विधायक विश्नोई ने कहा कि विश्नोई समाज आज प्रगति की राह पर है समाज में शिक्षा का सर्वोच्च स्तर होने से समाज हर तरफ से विकास की ओर बढ़ रहा है। गुड़ामालानी विधायक लादुराम विश्नोई ने समाज में बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि समाज विकास के लिए बालिका शिक्षा को बढावा देने की जरूरत है। क्षेत्रीय विधायक सुखराम विश्नोई ने समाज में बाल विवाह, मृत्युभोज व नशा प्रवृति को त्यागने की बात कहते हुए आदर्श समाज निर्माण में सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने समाज विकास के लिए युवाओं से आगे आने की अपील करते हुए कहा कि युवा ही समाज को नई दिशा दे सकते है। इस अवसर पर सरपंच रामावतार विश्नोई, भाजपा युवा मोर्चा जोधपुर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भादू, हेमाराम सारण, गंगाराम खिचड़, हापूराम पूनिया, गंगाराम पूनिया, किशनलाल भादू, जयकिशन विश्नोई, सरपंच ईशराराम विश्नोई, रामगोपाल धायल, गणपत विश्नोई, किशन गोदारा आदि मौजूद थे। , राणाराम विश्नोई, रूपाराम विश्नोई, दुर्गाराम बेनिवाल, मनोज कुमार सारण, डॉ. भूपेन्द्र विश्नोई, सुरजनराम साहू, बीरबल विश्नोई तथा ईशराराम बेनिवाल व सोहनलाल जाणी सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु मौजूद थे। विधायकों का किया अभिनंदन समारोह के दौरान विश्नोई समाज की ओर से विधानसभा चुनावों में विश्नोई समाज के नवनिर्वाचित विधायकों का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने