जांभाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा में छात्र सचिन रहा अव्वल

आदमपुर : जांभाणी साहित्य अकादमी की ओर से पिछले साल अक्टूबर- नवंबर में हुई जांभाणी साहित्य ज्ञान स्पर्धा में आदमपुर शांति निकेतन सीनियर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थी जिले में अव्वल रहे। छात्र सचिन ने प्रथम और जयश्री ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अकादमी के सचिव धोलूराम ने मंगलवार को विजेताओं को क्रमश: एक हजार और 750 रुपये की नकद राशि प्रदान की। उन्होंने बताया कि भगवान गुरु जंभेश्वर के बताए नियम आज के भौतिक युग में भी हर वैज्ञानिक कसौटी पर खरे उतरते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने