साचौर न्यूज चितलवाना क्षेत्र के निकटवर्ती डावल गांव स्थित गुरु जंभेश्वर मंदिर में शुक्रवार रात को स्वामी भागीरथदासजी आचार्य के सानिध्य में जागरण का आयोजन होगा। श्री जंभेश्वर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष गोकुलराम साऊ ने बताया कि शुक्रवार रात्रि जागरण व शनिवार सुबह हवन ,पाहल व धार्मिक सभा का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि जागरण के दौरान विश्रोई समाज में प्रचलित बाल विवाह व मौसर जैसी सामाजिक कुरीतियों पर समाज के प्रबुद्ध लोगों की ओर से इन बुराइयों को खत्म करने पर चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर मूक प्राणियों की रक्षा करने एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने पर भी बल दिया जाएगा। वहीं समाज
की युवा पीढ़ी को नशा प्रवृति से दूर रहकर नशामुक्त समाज बनाने की सीख दी जाएगी। गुरू जंभेश्वर गुरुद्वारा कमेटी के उपाध्यक्ष तेजाराम ने बताया कि शनिवार सुबह हवन व पाहल के बाद धर्म सभा का आयोजन होगा। जिसमें स्वामी भागीरथदास सहित अन्य संत महात्माओं एवं समाज के प्रबुद्धजन के साथ समाज की ज्वलंत समस्याओं पर विचार व्यक्त किए जाएंग
एक टिप्पणी भेजें