कथा श्रवण करने से ही मिरती है निष्काम भक्ति की सीख क्रपाचार्य

बाप।क्षेत्र की गाम पंचायत टेपू के राजस्व गांव सोडकियां मेँ समस्त ग्रामीणोँ द्वारा आयोजित करवाई जा रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ बुधवार को जलकलश यात्रा के साथ हुआ कलश यात्रा प्रात: 10 बजे गुरु जंम्भेश्वर मंन्दिर से प्रारंभ होकर गांव के प्रमुख मार्गो से गुजरती हुई कथा स्थल पहुंची , जहां पर जल कलशोँ का विधिवत पूजन किया गया इसके बाद भागवत पौथी की पूजा -अर्चना की गई। दिए प्रवचन, उमङे श्रद्धालु: कथा के दुसरे दिन पण्डाल मेँ उपस्थित श्रद्धालुओँ को प्रवचन देते हुए स्वामी क्रपाचार्य ने कहा कि भागवत कथा का श्रवण करने से मनुष्य को निष्काम भक्ति की सीख मिलती है कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संत क्रपाचार्य ने कहा कि ईश्वर की क्रपा के बिना इस संसार मेँ कुछ भी कर पाना संभव नही है। मानव मन की इच्छा काम न आकर सदैव हरी इच्छा काम आती है। भगवान का श्रवण करने से मनुष्य के शरीर मेँ व्याप्त पाप रुपी गंदगी दूर होती है चोरासी लाख योनी भुगतने के बाद मनुष्य जन्म मिलता है इसलिए हमेँ इसे व्यर्थ मेँ नही गंवाना चाहिए।

Post a Comment

और नया पुराने