मनुष्य और प्रकृति का रिश्ता मजबूत करें

हनुमानगढ़ न्यूज। श्री जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीव रक्षा प्रदेश संस्था के तत्वावधान में जिला स्तरीय सम्मेलन मंगलवार को टाउन स्थित बिश्नोई धर्मशाला में आचार्य स्वामी रामानंद जी महाराज के सान्निध्य में हुआ। अध्यक्षता संस्था के जिलाध्यक्ष मनोहर लाल ने की। मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष रामरतन बिश्नोई थे। सम्मेलन की शुरुआत आचार्य स्वामी रामानंद जी महाराज ने गुरू जंभेश्वर भगवान की प्रतिमा के आगे दीप जलाकर की। आचार्य स्वामी रामानंद जी महाराज ने हरे वृक्षों को नहीं काटने पर बल देते हुए कहा कि ‘प्रकृति रो पुजारी हो कै, पेड़ बाडण रो कै काम तेरो।’ उन्होंने कहा कि मनुष्य और प्रकृति का रिश्ता मजबूत करें ताकि हमारी प्रकृति बच सके। रामानंद जी ने कहा कि बिश्नोई समाज द्वारा निस्वार्थ भाव से की जा रही प्राणी मात्र, पेड़ पौधों व पर्यावरण की सेवा की अनूठी मिसाल विश्व के अनेक देशों में उजागर हो रही है। उन्होंने अन्य धर्मों के लोगों को भी प्रकृति की सेवा करने की सीख दी। इससे भावी पीढ़ी को धर्म एवं पर्यावरण की सेवा के संस्कार मिलेंगे। प्रदेशाध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने समाज को एकजुट रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि संगठित समाज ही तरक्की कर सकता है। तहसील कोषाध्यक्ष रविंद्र पूनियां ने प्रकृति के साथ अच्छा रिश्ता बनाने और उसे कायम रखने की बात कही। डॉ. दलवीर बिश्नोई ने युवाओं को नशे से दूर रखने की सीख दी। उन्होंने कहा कि नशा हमारे देश को खोखला कर रहा है। नशे की लत में फंसे युवा चोरी डकैती करने को मजबूर हो रहे हैं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एएसपी सही राम बिश्नोई ने देश में फैले भ्रष्टाचार पर चिंता व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने का आह्वान युवाओं से किया। अखिल भारतीय गोरक्षा मुकाम के अध्यक्ष सुल्तान धारणियां, मोहन लाल पूनियां, पीलीबंगा पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा, वन विभाग के डीएफओ आसूसिंह आदि ने विचार रखे। भाजपा नेता अमित सहू ने बिश्नोई समाज द्वारा वन्यजीवों की रक्षा तथा पेड़ लगाने की मुहिम की सराहना की। उन्होंने बिश्नोई समाज को हरसंभव सहयोग करने का वादा किया। सम्मेलन में जंभेश्वर प्राणी हितकारी समिति प्रबंधक भंवरलाल बिश्नोई, मोहनलाल पूनियां, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद धारणियां, प्रदेश महामंत्री अनिल धारणियां आदि मौजूद थे। मंच संचालन रंगलाल बिश्नोई ने किया।

Post a Comment

और नया पुराने