जालोर न्यूज । श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एंव जीवरक्षा प्रदेश संस्था रजि. राजस्थान की जिला स्तरीय बैठक, पर्यावरण एव जीवरक्षा सम्मेलन आज 11 बजे ग्राम रणोदर के जम्भेश्वर मन्दिर पर संस्था के प्रेदश संरक्षक मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी रामानन्दजी महाराज के सानिध्य मेँ रखा जायेगा । प्रदेशाध्य्क्ष रामरत बिश्नोई मुख्य अतिथि के रुप मेँ भाग लेँगे। जिलाध्य्क्ष हीरालाल गोदारा ने बताया कि सम्मेलन मेँ जिले की सभी तहसीलोँ की कार्यकारिणियोँ के पदाधिकारी एवं सदस्य बङी संख्या मेँ भाग लेगे। बैठक मे संस्था की गतिविधियोँ की जानकारी देने के साथ ही तहसीलवार प्रगति रिपोर्ट ली जाएगी। संगठन विस्तार तथा नई शाखाऐँ गटित करने पर चर्चा होगी जिलाध्यय ने बताया की खेजङी बलिदान की घटना पर साको 363 अम्रता की खेजङी हिन्दी फिल्म का निर्माण संस्था द्वारा करवाया जा रहा है जिसमेँ समाज के योगदान पर चर्चा की जाएगी । क्षेत्र मेँ वन्यजीवोँ की शिकार पर अंकुश तथा व्रक्षरोपण योजना पर रणनीति तय की जाएगी। आज सम्मेलन से पहले जाम्भोजी की शब्दवाणी का सस्वर कीया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें