गायत्री परिवार ने किया विश्नोई का सम्मान

BARMER NEWS
फलोरेंस नाईटेंगल द्वारा क्रिमियन युद्ध में घायल सैनिकों की, की गई अद्भुत सेवा के बदले नाईटेंगल का नाम पूरे विश्व में सम्मान के साथ लिया जाता है। उसी नाईटेंगल की याद में उनके जन्म दिन 12 मई को मनाए जाने वाले नर्सिंग दिवस पर गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन मंगलाराम को उनके द्वारा जिला स्तर पर की गई सराहनीय सेवा के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित करने पर गायत्री परिवार ने विश्नोई का तिलक लगा, साफा पहना कर और श्रीराम शर्मा विरचित सद् साहित्य भेंट कर सम्मान किया गया।  
 इससे पूर्व रणवीरसिंह भादू ने मंगलाराम द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में किए गए उनके कार्यों की जानकारी दी। मयूर नोबल एकेडेमी के निदेशक और गायत्री शक्ति पीठ के ट्रष्टी रेंवत सिंह चौहान ने मंगलाराम की इस उपलब्धि को सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान मंगलाराम ने इस सम्मान को गुरुदेव श्रीराम शर्मा के सादर चरणों में समर्पित करते हुए उपस्थित सभी परिजनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर खेताराम सांझीरा, जयराम दास, चेतनदास, जगदीश जोशी, प्रभूलाल, भूराराम, ओम प्रकाश सिंधी, घनश्यामदास सिंधी, संतोष, शंकरसिंह, महेश भूतड़ा, चेनाराम प्रजापत मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने